बजरंग दल ने चलाया सनेटाइज अभियान

  • एक तरफ कानपुर नगर के करोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या बढ़ती जा रही है जो शहर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है शासन प्रशासन की आंखों की नींद उड़ी हुयी है,,,, किंतु विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने शहर की सुरक्षा को देखते हुए शहर के थानों चौकी अस्पतालों बैंकों ए टी एम गालियों और मोहल्लों में सनेटाइज का कार्य कर रहा है। बजरंग दल के इस कार्य में हेमंत सेंगर कौशलेंद्र त्रिपाठी अमरनाथ अजय सिंह आनंद सिंह मुकेश यादव रामनरेश राजपूत राकेश गुप्ता शिवा गुप्ता महेंद्र कुमार पीयूष मिश्रा रचित बजरंगी राज वर्मा हरेराम दुबे समेत अन्य करोना योद्धा युद्ध स्तर से कार्य कर रहे हैं।