कानपुर नगर चकेरी क्षेत्र में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश की जमकर उड़ायी जाती हैं धज्जियाँ,,नही होता सोशल डिस्टेंस का पालन, तय समय व तय दिन के अलावा भी प्रतिदिन खुलती है सभी प्रकार की दुकानें चाहे वह लालबंगला बाजार हो या फिर रामादेवी बाजार या फिर हो सब्जी मंडी,, इन क्षेत्रों के अलावा सनिगवां रोड ,कोयला नगर अहिरवां, श्याम नगर, के डी ए आदि प्रमुख बाजारों में चोरी छिपे खुलते हैं दुकानों के शटर बिल्डिंग मटेरियल, हार्डवेयर,, पेंट स्टोर,, रेडीमेड गारमेंट्स,, मोबाइल शॉप सायकिल हब,, आदि दुकानें रोजाना खुली रहती हैं।जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ अपनी आंखों के सामने देखते हैं फिर भी मौन धारण किये रहते हैं आखिर क्यों,,,,, क्या किसी बड़ी घटना का या करोना बम के फूटने का इंतज़ार।
कानपुर में फिर फूटेगा करोना बम