कानपुर शहर के माही हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ उमेश शर्मा ने कानपुर वासियों को करोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के उपाय बताये डॉ उमेश शर्मा ने समय विराम के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह से वार्ता में बताया कि जिस तरह से शहर में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे कहीं न कहीं जनता की लापरवाही सामने आई है।शहर की जनता को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलना है।घर के बाहर निकलने से पहले मुँह पर मास्क या तौलिया लगाकर व हाथों में गल्पस का इस्तेमाल करें।व सोशल डिस्टेंस का पालन करें बाहर से आने पर साबुन या सेनेटाइजर से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोये व चेहरे को भी अच्छी तरह से धोएं।बाहर से लायी हुई सब्जियों व फलों को अच्छी तरह से धोएं तब उनका इस्तेमाल करें।घरों से दरवाजों खिड़कियों को समय समय पर सेनेटाइजर करते रहें।साथ ही साथ डॉ उमेश शर्मा से सभी शहरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
डॉ उमेश शर्मा ने शहरवासियों को करोना से चेताया