*कानपुर विकास प्राधिकरण बना भू माफियाओं का मददगार*

कानपुर विकास प्राधिकरण बना भू माफियाओं का मददगार,, कानपुर के ग्राम सभा सजारी मे कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों के नाक के नीचे यहाँ के भू माफिया सरकारी जमीनों को बना रहे हैं निशाना।आराजी 366 के आस पास भू माफियाओ ने सरकारी जमीनों व बगीचे तक को नही छोड़ा किसानों की जमीन की आड़ में पिछले क़ई सालों से यहाँ पर धडल्ले से फल फूल रहा है ये कारोबार !जमीन कही और कब्जा कहीं और के इस खेल में विभाग के जिम्मेदारों का रहता है पूरा सहयोग मोतीझील से लेकर जमीन तक करते हैं पूरी मदद।इन सभी आराजियो की पुनः नाप होनी चाहिए।आपको बताते चलें कि चकेरी को जाने वाला मुख्य मार्ग भी इन माफियाओ से अछूता नही रह गया है मुख्य मार्ग में एक प्रॉपर्टी डीलर ने पीछे की आराजी से कानपुर विकास प्राधिकरण की करोड़ो की जमीन पर अपना कार्यालय व स्पोर्ट सेंटर बना रखा है।विभागों के जिम्मेदारों की नजर पड़ते हुए भी नजरअंदाज करने का कारण क्या है या तो उसके हिस्से का उसको मिल चुका है या किसी का दबाव है।आखिर कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार इन माफियाओं के आगे नतमस्तक क्यों हैं।