कानपुर विकास प्राधिकरण भू माफियाओ के आगे हुआ नतमस्तक

कानपुर विकास प्राधिकरण एक बार फिर भू माफियाओं के आगे नतमस्तक हो गया है या ये कह लें कि वहां बैठे जिम्मेदार खुद शामिल हैं इस खेल में।अवगत कराते चलें कि कानपुर नगर के थाना चकेरी क्षेत्र के ग्राम सजारी के आस पास पड़ी विभाग की जमीनों को क्षेत्र के भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है।क़ई बार समय विराम समाचार की टीम ने इस मुद्दे को उठाया है और जिम्मेदारों से बात भी की पर जिम्मेदारों के जवाब सिर्फ खानापूर्ति वाले रहें।विभाग के जिम्मेदार अपने ही विभाग के ऊपर ठीकरा फोड़ते नजर आ रहें हैं।इस ग्राम सभा की आराजी संख्या 363,367,368,371,372,375,376,388,392,आदि आराजियो पर या इसके पास लगीं अन्य आराजियो पर कब्जा हो चुका हैं और कुछ जगहों पर धीरे धीरे होना शुरू हो गया है।कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अपने ही विभाग को करोड़ो का चूना लगाने में तुले हुए हैं।भू माफियाओ द्वारा साठ गाँठ करके जमीन कहीं और कब्जा कहीं और का खेल काफी पुराना है इस ग्राम सभा में।आखिर इन माफियाओं पर विभाग इतना मेहरबान क्यों हैं क्या कारण है कि जिम्मेदार इन माफियाओ के आगे नतमस्तक नजर आ रहें हैं और शांत बैठें हैं।